लद्दाख सीमा पर स्थित उंची चौकियों पर तैनात चीनी सैनिकों की ऑक्सीजन की कमी के कारण हो रही है मृत्यु !


नई दिल्ली – लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले वर्ष भारत और चीन के सैनिकों में हुए संघर्ष के बाद अभी भी वहां तनाव की स्थिति कायम है । वहां दोनों देशों की ओर से बडी संख्या में सैनिक तैनात किए गए हैं । वहां की अनेक चौकियां अत्यधिक उंचाई पर हैं । भारतीय सैनिकों को इतनी उंची चौकियों पर रहने का अनुभव और प्रशिक्षण है; लेकिन चीनी सैनिकों के लिए यह जटिल है । वहां तैनात किए गए अनेक सैनिकों की मृत्यु होने की खबर सामने आई है । इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी, यही एक कारण है । इस कारण चीन चिंता में है ।