(कहते हैं) ‘जीत के लिए भारत के मुसलमानों की प्रार्थना भी साथ थी !’

भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले में पाक की जीत पर पाक के गृहमंत्री शेख रशीद का विधान !

  • इस विषय में भारत के मुसलमान संगठन और धार्मिक नेता चुप क्यों हैं  या शेख रशीद ने जो कहा ,वो सही है, ऐसा ही उनको कहना है ?– संपादक
  • यदि शेख रशीद जो बता रहे हैं, वह सत्य होगा, तो भारत का दूसरा बंटवारा होने की और उसके लिए पुन: एकबार हिंसा किए जाने की संभावना है । यह देखते हुए सरकार, साथ ही हिन्दू और उनके संगठन कब जागेंगे ?– संपादक
  • भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला अर्थात् ‘हिन्दू विरुद्ध मुसलमान’ ऐसा युद्ध होने का पाक के गृहमंत्री को सुझाना है, यह ध्यान दें ! इससे ही उनकी धर्मांध मानसिकता स्पष्ट होती है । – संपादक
पाक के गृहमंत्री शेख रशीद

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अभिनंदन और शुभकामनाएं ! जिस ढंग से पाकिस्तान टीम ने भारत को मात दी, उसे मैं सलाम करता हूं । यह इस्लामी जनता की विजय है । पाकिस्तानी टीम और मुसलमान बंधुओं को भी शुभकामनाएं ! भारत के मुसलमान भाइयों  की प्रार्थना भी पाकिस्तान टीम के साथ थी । केवल भारत के ही नहीं, तो विश्वभर के मुसलमान भाई पाकिस्तानी टीम के साथ थे’, ऐसा विधान पाक के गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट  किया है । २४ अक्तूबर के दिन दुबई में खेले गए टी-२० विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के भारत और पाक टीम के मुकाबले में पाक की १० विकेट से जीत होने के बाद उन्होंने यह विधान किया ।