कोरोना के अत्यल्प रोगी मिलते ही कठोर कदम उठा रहे चीन से भारत कब सीखेगा ? – संपादक
बीजिंग (चीन) – चीन में पुनः एक बार कोरोना के रोगी मिल रहे हैं । पर्यटकों के माध्यम से कोरोना का संक्रमण होने की बात की जा रहा है । इसलिए, पाठशालाएं अब पुनः बंद की गई हैं । विमानों की उडानें भी निरस्त कर दी गई हैं । चीन में, वर्तमान में कोई घरेलू संक्रमण नहीं है ; परंतु, देश में लगातार पांचवें दिन १३ नए रोगी मिले हैं ।
Flights cancelled, schools closed as China fights new Covid outbreak https://t.co/f9J61c4Azy
— TOI World News (@TOIWorld) October 21, 2021
कहा जाता है, कि संक्रमण उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी चीन के क्षेत्र में पर्यटन के लिए आए वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह द्वारा अनुबंधित किया गया था । यह समूह सर्वप्रथम शंघाई पहुंचा था । वहां से, वह गांसु प्रांत में शीआन एवं आंतरिक मंगोलिया गया । इन नागरिकों के संपर्क में आए अनेक लोग कोरोना से बाधित पाए गए हैं । उनमें से कुछ राजधानी बीजिंग में से भी हैं । इस पृष्ठभूमि पर, चीन ने परीक्षणों की संख्या में वृद्धि की है । भीड वाले स्थान, पर्यटन स्थल, पाठशालाएं, मनोरंजन स्थल बंद कर दिए गए हैं । जिन क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है, वहां यातायात पर भी रोक लगा दी गई है । यदि कोई घर से बाहर निकलना चाहता है, तो कोरोना की जांच करना अनिवार्य कर दिया गया है ।