‘दक्षिण आफ्रिका हिन्दू महासभा’ की ओर से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर किए गए आक्रमण की निंदा !

  • इस निंदा के साथ ही, संपूर्ण विश्व में ऐसी घटनाएं न हों ; इसके लिए हिन्दुओं का प्रभावशाली संगठन खडा करना आवश्यक है । उसके लिए, संपूर्ण विश्व के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को प्रधानता लेनी चाहिए ! – संपादक

  • भारत के कितने हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने इस प्रकार बांग्लादेशी हिन्दुओं पर किए गए आक्रमण की निंदा की है ? – संपादक 

नई दिल्ली – बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से हिन्दू नागरिकों, नवरात्रोत्सव मंडप और श्री दुर्गादेवी की मूर्ति पर किए गए आक्रमण की दक्षिण आफ्रिका हिन्दू महासभा ने निंदा की है । महासभा ने ये मांग की है, कि बांग्लादेश सरकार आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही कर पीडितों के साथ न्याय करें । साथ ही, पीडितों की सुरक्षा सुनिश्चित कर उन्हें पूजा करने की स्वतंत्रता मिले ; इसके लिए भी प्रयास करे ।

कोलकाता स्थित बांग्लादेश के उच्चायुक्तालय के बाहर ‘इस्कॉन’ संस्था की ओर से भजन गाकर किया गया विरोध !

बांग्लादेश की ‘इंटरनैशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कौन्शिइसनेस’ अर्थात इस्कॉन संस्था के मंदिर पर किए गए आक्रमण के विरोध के रूप में, इस्कॉन के अनुयायियों ने कोलकाता के बांग्लादेशी उच्चायुक्तालय के बाहर भजन गाकर विरोध दर्शाया । उन्होंने आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने और वहां के हिन्दुओं को सुरक्षा देने की मांग भी की ।