भारत अफगानिस्तान को ५० सहस्र मीट्रिक टन गेंहूं भेजने के प्रयास में !

भारत की गांधीगीरी अभी भी चालू ! मानवता की दृष्टि से भेजे जाने वाली यह सहायता गरीब अफगानी लोगों तक पहुंचेगी या तालिबानी ही उसे खा डालेंगे, इसकी निश्चिति कौन देगा ? – संपादक

नई दिल्ली – भारत सरकार अफगानिस्तान को मानवता की दृष्टि से सहायता के रुप में ५० सहस्र मीट्रिक टन गेंहू, साथ में दवाइयां भेजने का विचार कर रहा है । पिछले वर्ष भारत ने ७५ सहस्र मीट्रिक टन गेंहूं भेजा था । तब यह ईरान के चाबाहार बंदरगाह के रास्ते भेजा गया था । अब अटारी सीमा से पाकिस्तान के रास्ते भेजने का भारत का विचार चालू है । इसके लिए पाक से चर्चा की जा रही है । (पाक के रास्ते भेजा जाने वाला गेंहूं अफगानिस्तान तक पहुंचेगा क्या ? – संपादक)