समाज को साधना न सिखाने के कारण और नशीले पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्यवाही न होने का ही यह परिणाम है । इसके लिए अभी तक के सभी पार्टियों के शासनकर्ता उत्तरदायी हैं ! हिन्दू राष्ट्र में यह स्थिति नहीं होगी ! – संपादक
नई दिल्ली – भारत में पिछले ३ वर्षों में लगभग ११२ लोगों की नशीले पदार्थों का सेवन करने के कारण मृत्यु होने की संख्या राष्ट्रीय गुन्हे नोंदणी विभाग की ओर से दी गई है । विशेष यह है कि दवाइयों के अधिक सेवन के कारण होने वाली मृत्यु की घटनाएं २० प्रतिशत कम हुई हैं ।
१. इस संख्या के अनुसार वर्ष २०१७ से २०१९ इन ३ वर्षों में महाराष्ट्र में नशीले पदार्थों के सेवन के कारण कुल १०२ लोगों की मृत्यु हुई ।
२. राजस्थान में वर्ष २०१७ में १२५, २०१८ में १५३ और २०१९ में ६० लोगों की नशीले पदार्थ और अन्य व्यसनों के कारण मृत्यु हुई । उत्तरप्रदेश में २०१७ से २०१९ इस कालावधि में इन व्यसनों के कारण कुल २३६ लोगों की मृत्यु हुई, तो मध्यप्रदेश में यह संख्या १४० थी ।