न्यूयॉर्क (अमेरिका) – मुझे अफगानिस्थान की महिलाओं और लडकियों की अधिक चिंता है । तालिबानियों ने वहां की महिलाओं और लडकियों को दिए गए आश्वासन पूर्ण नहीं किए हैं । उन्होंने अपने वचन तोड दिए हैं । तालिबान सरकार से मेरा यह आग्रहपूर्वक नियोजन है कि उन्होंने अफगानिस्तान की महिलाओं और लडकियों को जो आश्वासन दिए हैं, उनका उन्हें पालन करना चाहिए, साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं संबंधित कानूनों की पृष्ठभूमि पर उनकी मांगें माननी चाहिएं, इन शब्दों में संयुक्त राष्ट्रों के प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने अफगानिस्तान को खरी-खरी सुनाई । तालिबानी सरकार के शिष्टमंडल ने पहली बार अमेरिका सरकार के साथ की गई चर्चा करने के उपरांत गुटरेस ने उसपर संयुक्त राष्ट्रों की यह भूमिका रखी है ।
The country is grappling with a liquidity crisis as assets remain frozen in the US and other countries, and disbursements from international organizations have been put on hold.#Afghanistan #Taliban #UnitedNations https://t.co/HEBzQ7ORok
— India TV (@indiatvnews) October 12, 2021