ऐसी भुट्टा चोरियां करनेवाले पुलिसकर्मियों को केवल निलंबित नहीं, अपितु नौकरी को अपदस्थ कर उन्हें कारागार में बंद कर देना चाहिए ! साथ ही इस अधिकारी ने पूर्व में इस प्रकार के कितने अपराध किए होंगे, इसकी भी जांच करनी चाहिए !– संपादक
थिरूवनंतपुरम् (केरल) – पुलिस उपनिरीक्षक ज्योति सुधारक को रेल दुर्घटना में मारे गए एक यात्री का चलितभाष संच चुराने के प्रकरण में निलंबित किया गया है । १८ जून २०२१ को हुई रेल दुर्घटना में अरुण जेरी नामक यात्री की मृत्यु हुई थी । तब उसके परिजन जब घटनास्थल पहुंचे, तब उन्हें जेरी का चलितभाष संच और उसकी कुछ वस्तुओं के गायब होने की बात ज्ञात हुई । उन्होंने इस विषय में केरल के पुलिस महानिदेशक, साथ ही साइबर सेल पुलिस विभाग से शिकायत की । साइबर सेल द्वारा किए गए अन्वेषण में इस चलितभाष का उपयोग पुलिस उपनिरीक्षक ज्योति सुधाकर कर रहा था, यह बात सामने आई ।
A Kerala police sub-inspector was suspended for stealing a mobile phone from a young man who had died in a train accident.#Kerala #Crime https://t.co/dig02QCmn8
— IndiaToday (@IndiaToday) October 10, 2021