दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति का चलितभाष चुराकर उसका उपयोग करनेवाला पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया

ऐसी भुट्टा चोरियां करनेवाले पुलिसकर्मियों को केवल निलंबित नहीं, अपितु नौकरी को अपदस्थ कर उन्हें कारागार में बंद कर देना चाहिए ! साथ ही इस अधिकारी ने पूर्व में इस प्रकार के कितने अपराध किए होंगे, इसकी भी जांच करनी चाहिए !– संपादक

प्रतिकात्मक छायाचित्र

थिरूवनंतपुरम् (केरल) – पुलिस उपनिरीक्षक ज्योति सुधारक को रेल दुर्घटना में मारे गए एक यात्री का चलितभाष संच चुराने के प्रकरण में निलंबित किया गया है । १८ जून २०२१ को हुई रेल दुर्घटना में अरुण जेरी नामक यात्री की मृत्यु हुई थी । तब उसके परिजन जब घटनास्थल पहुंचे, तब उन्हें जेरी का चलितभाष संच और उसकी कुछ वस्तुओं के गायब होने की बात ज्ञात हुई । उन्होंने इस विषय में केरल के पुलिस महानिदेशक, साथ ही साइबर सेल पुलिस विभाग से शिकायत की । साइबर सेल द्वारा किए गए अन्वेषण में इस चलितभाष का उपयोग पुलिस उपनिरीक्षक ज्योति सुधाकर कर रहा था, यह बात सामने आई ।