Jammu Kashmir Terrorist Encounter : कश्मीर में ३ आतंकवादी मारे गए, एक सैन्य अधिकारी शहीद

किश्तवाड (जम्मू-कश्मीर) – घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड में सुरक्षा बलों ने ३ आतंकवादियों को मार गिराया; परंतु सुबेदार कुलदीप चंद वीरगति को प्राप्त हुए । यह घटना सुंदरबनी के केरी-बट्टल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास हुई । आतंकवादियों के पास से ४ राइफलों सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद अधिग्रहित किया गया है । यह मुठभेड उस समय हुई जब पिछले दो दिनों से किश्तवाड जिले में ‘ऑपरेशन छात्रु’ चल रहा था ।

संपादकीय भूमिका  

आतंकवाद को नष्ट करने के लिए उसकी जड पाकिस्तान को नष्ट करना होगा !