किश्तवाड (जम्मू-कश्मीर) – घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड में सुरक्षा बलों ने ३ आतंकवादियों को मार गिराया; परंतु सुबेदार कुलदीप चंद वीरगति को प्राप्त हुए । यह घटना सुंदरबनी के केरी-बट्टल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास हुई । आतंकवादियों के पास से ४ राइफलों सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद अधिग्रहित किया गया है । यह मुठभेड उस समय हुई जब पिछले दो दिनों से किश्तवाड जिले में ‘ऑपरेशन छात्रु’ चल रहा था ।
3 terrorists linked to Pakistan-based Jaish-e-Mohammad (JeM), including top commander Saifullah, killed in Kashmir.
One Indian Army officer unfortunately martyred.
To eliminate terrorism, its root — Pakistan — must be eliminated!pic.twitter.com/TTgPpFQVCB
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 12, 2025
संपादकीय भूमिकाआतंकवाद को नष्ट करने के लिए उसकी जड पाकिस्तान को नष्ट करना होगा ! |