बांग्लादेश में नवरात्रि के पृष्ठभूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा श्री दुर्गा देवी की मूर्तियों की तोडफोड !

  • यह स्पष्ट है कि बांग्लादेश में ऐसी घटनाएं धर्मांध ही करेंगे । प्रति वर्ष नवरात्रि में होने वाली ऐसी घटनाओं के साथ साथ संपूर्ण वर्ष कहीं न कहीं ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जो इस्लामी देश में हिन्दुओं की स्थिति दर्शाती है ! – संपादक

  • भारत के प्रसार माध्यम कभी भी ऐसे समाचार प्रकाशित नहीं करते हैं; परंतु यदि गलती से भारत में अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों के साथ कुछ अनुचित हो जाता है, तो उसके संबंध में बडा समाचार प्रकाशित करते हैं, यह ध्यान रखें ! – संपादक
नवरात्रि के पृष्ठभूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा श्री दुर्गा देवी की मूर्तियों की तोडफोड
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

कुश्तिया (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के ‘ढाका ट्रिब्यून’ समाचार पत्र ने समाचार प्रसिद्ध किया है कि, कुश्तिया शहर में देवी दुर्गा की पूजा के लिए बनाई गई मूर्तियों को तोड दिया गया है । जनपद पूजा उत्सव समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अनूप कुमार नंदी ने कहा कि, ‘हमने ६ अक्टूबर की प्रातःकाल मूर्तियां टूटी हुई स्थिति में पाई एवं तत्काल पुलिस को सूचित किया।’ पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया । कुश्तिया मॉडल पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी सब्बीरुल इस्लाम ने कहा, ‘हम इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं ।’

१. यह घटना आईका जुबसंघ के अरूपा क्षेत्र में एक अस्थायी मंडप में हुई । २० सितंबर की रात्रि को, शिल्पकारों ने मूर्तियां मिट्टी का लेप लगाकर सूखने के लिए बाहर रखी थी ।

२. बांग्लादेश में मंदिरों एवं देवताओं की मूर्तियों की तोडफोड की घटनाएं अब सदैव की ही बात हो गई है । नवरात्रि उत्सव में भी श्री दुर्गा देवी की मूर्ति की तोडफोड की घटनाएं होती रहती हैं ।