पार्टी में मादक पदार्थों का भी उपयोग !
भारत के प्रसार माध्यम ऐसे समाचारों को जानबूझकर दबाते हैं ; क्योंकि, उनकी दृष्टि में पादरियों की ऐसी प्रतिमा नहीं है और वे भारतीयों के सामने उनकी ऐसी प्रतिमा रखने के इच्छुक नहीं है !– संपादक
रोम (इटली) – यहां के ४० वर्षीय पादरी फ्रान्सेस्को स्पागनेसी को चर्च के ८६ लाख रुपए चुराने के प्रकरण में बंदी बना लिया गया है । इन चोरी के पैसों से, इस पादरी ने अपने घर पर समलैंगिक संबंध रखनेवालों की पार्टी का आयोजन किया था । साथ ही, उसने इस पार्टी के लिए मादक पदार्थ भी खरीदे थे । इंग्लैंड के दैनिक ‘डेली मेल’ ने यह समाचार प्रकाशित किया है । यह पादरी प्रेटो चर्च में कार्यरत है । इस प्रकरण में पुलिस और जांच कर रही है ।
Italian priest is arrested for 'stealing more than £85,000 from church funds to buy drugs for gay sex parties in his home' https://t.co/6qieNnlffu
— Daily Mail Online (@MailOnline) September 23, 2021
मादक पदार्थों के संदर्भ में जब पुलिस जांच कर रही थी, तब पुलिस को इस पादरी की जानकारी मिली । इस पादरी के साथ रहनेवाला उसका एक सहयोगी भी मादक पदार्थों की बिक्री में सहभागी था, उसकी भी जानकारी पुलिस को मिली थी । उसके इस सहयोगी ने नेदरलैंड से जीएच्बी नाम के मादक पदार्थ मंगवाए थे । पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह बात सामने आई, कि ये मादक पदार्थ पहले पादरी के इस सहयोगी तक और उसके उपरांत इस पादरी तक पहुंचे । पुलिस को पादरी के घर में भी जीएच्बी मादक पदार्थ मिले ।