समुद्री सीमा विवाद को लेकर, बांग्लादेश ने भारत के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र में प्रविष्ट की याचिका !

अब छोटा बांग्लादेश भी भारत को आंखें दिखा रहा है । इससे स्पष्ट होता है, कि भारत को आक्रामक विदेश नीति अपनाना कितना आवश्यक है ! – संपादक

ढाका (बांग्लादेश) – बंगाल की खाडी में समुद्री सीमाओं से संबंधित भारत के साथ चल रहे विवाद की पृष्ठभूमि पर, बांग्लादेश ने संयुक्त राष्ट्र में २ चुनौती याचिकाएं प्रविष्ट की हैं । बंगाल की खाडी पर भारत का अधिकार है ; परंतु, बांग्लादेश इसका विरोध कर रहा है ।

बांग्लादेश के भूतपूर्व विदेश सचिव शाहिदुल हक ने कहा, कि दोनों पडोसी देशों के मध्य समुद्री सीमाओं से संबंधित विवाद चल रहा है । अब तक दोनों देशों में अनेक चर्चाएं हो चुकी हैं ; परंतु, विवाद अभी भी जारी है । दोनों देश अब संयुक्त राष्ट्र में चले गए हैं । इस विवाद का संसार के सबसे बडे प्लेटफार्म पर समाधान निकालने की अपेक्षा है । (संयुक्त राष्ट्र में यदि कोई समस्या दूर नहीं होती है, तो यह और भी बिगड जाती है । भारत ने कश्मीर सूत्र से इसका अनुभव किया है । इसलिए, संयुक्त राष्ट्र समुद्री सीमाओं पर कोई निर्णय देने की अपेक्षा न करें ! – संपादक)