नई दिल्ली : ऑनलाइन विक्रेता अमेजन ने ६०० चीनी प्रतिष्ठानों पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है । वे अमेजन की नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे, ऐसा अमेजन ने कहा । अमेजन ने स्पष्ट कर दिया है, कि यह चीन को “लक्षित” करने का अभियान नहीं है, अपितु एक वैश्विक अभियान है । हम गलत काम करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते रखेंगे । हमें विश्वास है, कि हमने जो कदम उठाए हैं, वे हमारे ग्राहकों के सर्वोत्तम हित में हैं ।
ॲमेझॉनचा निर्णय योग्य असल्याचे सांगत याचे स्वागत करण्यात येत आहे.#Amazon #China https://t.co/yCrKoVEWdR
— Lokmat (@MiLOKMAT) September 19, 2021