कर्णावती (गुजरात) – राज्य में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। रूपाणी ने राज्यपाल से भेंट की और उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा । इस बात की जानकारी स्वयं विजय रूपाणी ने पत्रकार परिषद में दी । उन्होंने कहा, “मैं गुजरात के लोगों और बीजेपी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझमें विश्वास जताया । मेरा त्यागपत्र, दल में नए चेहरों को अवसर और जिम्मेदारी प्रदान करेगा ।” उनको जो आजतक जो समर्थन प्राप्त हुआ उसके लिए सभी के प्रति आभार प्रगट किया । सूत्रों ने बताया कि भाजपा आगामी विधानसभा के चुनाव किसी चेहरे के साथ लड़ने की तैयारी कर रही है ।
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani resigns from post in Gandhinagarhttps://t.co/murdz4WHDN
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 11, 2021