Bangladesh Elections : बांग्लादेश में अगले साल नवंबर में आम चुनाव !

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने दी जानकारी

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस

ढाका (बांग्लादेश) – आम चुनाव की तारीखें २०२५ के अंत या २०२६ की शुरुआत में तय की जा सकती हैं। मैंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि चुनाव से पहले कुछ महत्वपूर्ण सुधार किये जाने चाहिए। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा, अगर राजनीतिक दल कुछ आवश्यक सुधारों पर सहमत होते हैं, तो २०२५ में नवंबर के अंत तक चुनाव हो सकते हैं। १६ दिसंबर को बांग्लादेश का ५३ वां स्वतंत्रता दिवस है। इस मौके पर यूनुस ने राजधानी ढाका स्थित राष्ट्रीय स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । बांग्लादेश को भारत की मदद से १९७१ में पाकिस्तान से आज़ादी मिली थी।

१. मुहम्मद यूनुस ने कहा कि हम उन लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने का निर्णय लेंगे जो पिछले १५ वर्षों में मतदान करने के लिए योग्य हैं। चूंकि छात्र विद्रोह के बाद कई युवा लंबे समय बाद पहली बार मतदान करेंगे, इसलिए हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान प्रक्रिया में कोई त्रुटि न हो।

२. वर्ष १९७१ के युद्ध में भाग लेने वाले ८ भारतीय सैनिक और २ सेवारत अधिकारी बांग्लादेश के विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए ढाका पहुंचे।

३.  १६ दिसंबर १९७१ को पाकिस्तानी सेना के ९३ हजार सैनिक भारत के सामने आत्मसमर्पण किए । इसके बाद बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिल गई ।

संपादकीय भूमिका 

अगस्त में बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद घोषणा की गई कि यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनेगी और अगले ३ महीनों में चुनाव होंगे ; लेकिन यूनुस के अनुसार कम से कम एक साल और यहां चुनाव कराना संभव नहीं है । इससे यह स्पष्ट है कि यूनुस एकछत्र सरकार के माध्यम से हिन्दुओं पर अत्याचार करना चाहता है !