मांस और मदिरा की विक्री पर रोक
मथुरा (उत्तर प्रदेश) – यहां भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान से १० वर्ग किलोमीटर की परिधि को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘तीर्थ क्षेत्र’ घोषित किया गया है । इस क्षेत्र में २२ नगरपालिका प्रभाग हैं । यह संपूर्ण परिसर ‘तीर्थक्षेत्र’ घोषित किया गया है, जिसके फलस्वरूप इस क्षेत्र में अब मांस और मदिरा की विक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।
UP: 22 wards in Mathura with Shri Krishna Janmabhoomi at centre declared as holy pilgrimage site, sale of meat and alcohol bannedhttps://t.co/cAJuJOQz7I
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 10, 2021