जमशेदपुर (झारखंड) – यहां के बिरसानगर क्षेत्र में श्री हनुमान मंदिर की ओर से मंदिर परिसर में हाल ही में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सनातन संस्था के श्री. सुदामा शर्मा और श्री. बी.भी. कृष्णा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण के समय फल-फूल देनेवाली धरणीमाता से भावपूर्ण प्रार्थना भी की गई । इस कार्यक्रम में कोरोना के विषय में शासन द्वारा बताए सभी नियमों का पालन कर स्थानीय नागरिक उत्स्फूर्तता से सहभागी हुए । मंदिर के प्रमुख कार्यकर्ता श्री. राजन गोराई ने सनातन संस्था को इस कार्यक्रम हेतु निमंत्रित किया । सनातन संस्था के साधकों की प्रशंसा करते हुए श्री. गोराई ने कहा कि ‘‘समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोगों की तुलना में सनातन के साधकों द्वारा वृक्षारोपण का महान कार्य किया जाए, ऐसा मुझे लगा ।’’
सनातन प्रभात > Location > एशिया > भारत > झारखंड > जमशेदपुर (झारखंड) के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सनातन संस्था का सहभाग !
जमशेदपुर (झारखंड) के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सनातन संस्था का सहभाग !
नूतन लेख
सनातन संस्था को ‘आतंकवादी’ अथवा ‘प्रतिबंधित संगठन’ के रूप में घोषित नहीं किया गया है !
हिन्दुओ, परतंत्रता में धकेलनेवाले साम्राज्यवादियों को पराभूत कर भारत को अजेय राष्ट्र बनाने हेतु क्षात्रवृत्ति आवश्यक !
अतिक्रमण हटाकर गढ-किलों के संवर्धन के लिए महामंडल गठित करने की मांग राज्य सरकार ने स्वीकार की !
भारत में काम करनेवालों को कानून का पालन करना पडेगा !
कोरोना प्राकृतिक नहीं, अपितु जैविक युद्ध था !
द्रमुक सरकार की ओर से एक मंदिर में धार्मिक परिषद के आयोजन पर प्रतिबंध !