|
तालिबान एक आतंकवादी संगठन होने के कारण उसके खाते बंद करने की अपेक्षा, उसके विरुद्ध संघर्ष करनेवाले सालेह के खाते बंद करके, ट्विटर ने अपनी मानवता विरोधी मानसिकता दिखाई है । संपूर्ण संसार के मानवतावादियों को ट्विटर का ही बहिष्कार करने का समय आ गया है ! – संपादक
नई दिल्ली – अफगानिस्तान के प्रभारी राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के सभी ट्विटर खाते ट्विटर द्वारा बंद कर दिए गए हैं । सालेह वर्तमान में तालिबान के नियंत्रण में गए अफगानिस्तान को मुक्त कराने के लिए सेना को संगठित कर रहे हैं । वे वर्तमान में पंजशीर प्रांत में हैं, जिसे अभी तक तालिबान अपने नियंत्रण में नहीं कर सका है । यद्यपि, ट्विटर ने सालेह के खाते पर प्रतिबंध लगा दिया है, किंतु कई तालिबान आतंकवादियों के ट्विटर खाते अभी भी चल रहे हैं । ये प्रतिबंधित नहीं किए गए हैं । तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद का खाता अभी भी चल रहा है तथा उनके ३ लाख से अधिक अनुयायी हैं । एक अन्य प्रवक्ता, सुहैल शाहीन के खाते के भी ३ लाख से अधिक अनुयायी हैं । ट्विटर ने कहा है, ‘हम तालिबान के खातों पर निरंतर ध्यान रखे हुए हैं ।’ सीमा का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी । (२१.८.२०२१)