Terrorist Abu Qatal Shot Dead : आतंकवादी हाफिज सईद के भतीजे की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने की हत्या

फायरिंग में हाफिज सईद भी घायल हो गया

(बाएंसे) आतंकी हाफिज सईद और भतीजा अबू कताल उर्फ ​​कताल सिंधी

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – लश्कर-ए-तोयबा के संस्थापक आतंकी हाफिज सईद के भतीजे अबू कताल उर्फ ​​कताल सिंधी की १५ मार्च को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या किसने की , यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कताल जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। अबू कताल को झेलम में गोली मार दी गई, उस समय हाफ़िज़ सईद भी उसके साथ था। गोलीबारी में वह भी घायल हो गया और बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिछले साल ९ जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोड़ी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी आक्रमण को कताल ने ही अंजाम दिया था । इसमें कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई । इससे पहले १ जनवरी,२०२३ को राजौरी जिले के धनगरी गांव पर हुए आक्रमण में भी कताल का हाथ था। अबू कताल लश्कर-ए-तोयबा में आतंकवादियों की भर्ती का काम करता था।