तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल उच्च न्यायालय ने १० वर्ष से कम आयु की कन्याओं को उनके पिता के साथ सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी है । इस प्रकरण में, ९ वर्ष की एक बच्ची ने याचिका दायर कर मांग की थी कि, सबरीमाला मंदिर में वह अपने पिता के साथ जाना चाहती है । ‘मैं १० वर्ष की होने के पहले मंदिर जाना चाहती हूं, क्योंकि, उसके उपरांत ४० वर्षों के पश्चात ही मैं इस मंदिर में जा पाऊंगी’, याचिका में लडकी ने यह कहा था । १० से ५० वर्ष आयु की युवतियों एवं महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है । न्यायालय द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के उपरांत इस निर्णय को चुनौती दी गई है ।
The order came on a plea moved by the minor girl, who is 9 years old, seeking permission to accompany her father to Sabarimala when he goes there on August 23https://t.co/E0OVZpEF4G
— India TV (@indiatvnews) August 17, 2021