भारत के शौर्यवान इतिहास के होते हुए, हमने काबुल में सेना भेजने को मना कर दिया  ! – डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामी

नई दिल्ली – ‘भारत (पाकिस्तान अधिगृहित कश्मीर), अफगानिस्तान के साथ एक सीमा साझा करता है । अफगानिस्तान पर भारत का शासन रहा है । हमारे पास महाभारत के समय से लेकर, महाराजा रणजीत सिंह के समय तक, अफगानिस्तान पर शासन करने का इतिहास है । भारत के शौर्यवान इतिहास के होते हुए, हम यह कहते हुए थर-थर कांपते हैं कि  चीन लद्दाख में “आक्रामक” था और उसी प्रकार हमनें काबुल में भी सेना भेजने से मना कर दिया ।’ ऐसा सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट किया।