बीबीसी का हिन्दू द्वेष !
- हिन्दुओं के प्रति घृणा की अपनी तीव्र इच्छा की पूर्ति करने के लिए, बीबीसी निरंतर विविध प्रयास कर रहा है, यह उसका ही एक नया उदाहरण है ! हिन्दू संगठनों को केंद्र सरकार से शिकायत कर बीबीसी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का प्रयास करना चाहिए ! – संपादक
- हिन्दुओं पर आक्रमण करने वाले धर्मांधों के विषय में बीबीसी ने कभी ऐसे व्यंग्य-चित्र क्यों नहीं बनाए ? कश्मीर में धर्म के नाम पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर द्वारा हिन्दुओं को अपनी पत्नियों एवं संपत्ति छोड कर वहां से जाने के लिए कहने एवं तदुपरांत उन पर अत्याचार किए जाने की बात बीबीसी क्यों नहीं करता ? – संपादक
- ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दुओं के हो रहे धर्मांतरण एवं उनके पाठशालाओं में हिन्दू छात्रों के हो रहे वैचारिक ईसाईकरण की बात बीबीसी क्यों नहीं करता ? – संपादक
|
मुंबई – बीबीसी, इस समाचार संस्था के ‘बीबीसी मराठी’ इंस्टाग्राम खाते पर एक व्यंग्य-चित्र पोस्ट किया गया है । इसके द्वारा हिन्दुओं को धर्म के नाम पर कट्टरतावादी एवं हिंसक के रूप में चित्रित किया है । एक मुसलमान व्यक्ति से मार-पीट कर, उसे ‘जय श्रीराम’ कहने के लिए बाध्य करने की कथित कहानी का संदर्भ देते हुए, ‘बीबीसी मराठी’ ने हिन्दुओं को आक्रामक के रूप में चित्रित किया है । इस व्यंग्य-चित्र में, एक अभिभावक अन्य अभिभावकों से कहते हैं, ”हमारा पुत्र अत्यंत धार्मिक है । यह लोगों को मार-मार कर उनसे भगवान का नाम कहलवाता है ।”