५ से अधिक बच्चे होने वाले केरल के ईसाइयों को कैथोलिक चर्च वित्तीय सहायता प्रदान करेगा !

ईसाई धार्मिक संगठनों का धर्म-बंधुत्व समझ लें ! – संपादक

(प्रातिनिधिक छायाचित्र)

तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल कैथोलिक बिशप्स काउन्सिल (केसीबीसी) इस संगठन ने केरल में ईसाइयों की घटती जन्म दर पर चिंता व्यक्त की है, ताे दूसरी और एक अन्य घटना में केरल कैथोलिक चर्च ने एक कल्याणकारी योजना की घोषणा की है । ५ से अधिक बच्चे हैं, ऐसे ईसाई परिवारों को वित्तीय सहायता मिलने वाली है । इसके अंतर्गत जिनका वर्ष २००० के पश्चात विवाह हुआ है एवं जिनके ५ बच्चे हैं, उन्हें प्रतिमाह डेढ सहस्र रुपये दिए जाएंगे ।

इस संबंध में केसीबीसी ने एक परिपत्रक निर्गमित किया है । इसमें कहा गया है कि वर्ष १९५० में, केरल में ईसाई जनसंख्या कुल जनसंख्या के २४.६ प्रतिशत थी; परंतु अब यह १७.२ प्रतिशत तक न्यून हो गई है । ईसाई धर्म १.८ जन्मदर का धर्म बन गया है ।