कोडुगु (कर्नाटक) स्थित ‘राजीव गांधी राष्ट्रीय वाटिका’ का नाम बदलकर ‘जनरल करिअप्पा वाटिका’ रखने की मांग !

वास्तव में राष्ट्रप्रेमियों को ऐसी मांग करनी ही नहीं पडनी चाहिए । सरकार को स्वयं ही इसे करना अपेक्षित है ! – संपादक

फील्ड मार्शल के.एम्. करिअप्पा कोडगु,राजीव गांधी

कोडगु (कर्नाटक) – यहां के स्थानीय लोगों ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्रक्ष कार्यालय को पत्र लिखकर यहां पर स्थित ‘राजीव गांधी राष्ट्रीय वाटिका’ का नाम बदलकर ‘जनरल करिअप्पा वाटिका’ रखने की मांग की है । फील्ड मार्शल के.एम्. करिअप्पा कोडगु के निवासी थे । यहां के राष्ट्रप्रेमी नवीन मंडपा एवं विनय कायपंडा ने यह पत्र लिखा है तथा ६ सहस्त्र लोगों ने इस पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए हैं । फिल्ड मार्शल करिअप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे । उन्होंने वर्ष १९४७ में भारत-पाक युद्ध के समय पश्चिमी सीमा पर सेना का नेतृत्व किया था ।