कर्नाटक राज्य : मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तुमकुरु रेलवे स्टेशन का नाम ‘सिद्धगंगा श्री’ के नाम पर रखने से कर रहे हैं टाल मटोल ! – केंद्रीय जल संसाधन एवं रेल राज्य मंत्री वी. सोमण्णा

केंद्रीय जल संसाधन एवं रेल राज्य मंत्री वी. सोमण्णा के आरोप

(बाएंसे) केंद्रीय जल संसाधन एवं रेल राज्य मंत्री वी. सोमण्णा और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

तुमकुर (कर्नाटक) –  केंद्रीय जल संसाधन एवं रेल राज्य मंत्री वी.के. सोमण्णा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा श्री शिवकुमार स्वामी (सिद्धगंगा श्री) के नाम पर सहमति दिए जाने के पांच महीने के उपरांत भी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया नामांतरण के पत्र पर हस्ताक्षर करने में टालमटोल कर रहे हैं ।

केंद्रीय राज्य मंत्री वी. सोमण्णा ने आगे कहा,

१. राज्य सरकार तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम ‘सिद्धगंगा श्री’ के नाम पर रखने के लिए केंद्र के पत्र पर हस्ताक्षर करने में अनिच्छुक है, जिन्होंने लाखों गरीब बच्चों को भोजन, कपडे और आश्रय प्रदान करके उनके जीवन को दिशा दी। ऐसे विषय टालना अयोग्य है।

२. मैंने व्यक्तिगत रूप से भेंट कर मुख्यमंत्री और सरकार के मुख्य सचिव से इस विषय पर चर्चा की है, तदापि वे केंद्र सरकार के पत्र पर हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं हैं। राज्य और केंद्र सरकारों को एक सिक्के के दो पहलू की तरह काम करना चाहिए। मुख्यमंत्री को त्वरित केंद्र के पत्र पर हस्ताक्षर करना चाहिए और तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धगंगा श्री के नाम पर रखने में सहयोग करना चाहिए, अन्यथा मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध  तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

३. नगर में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए ९० करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जनता ने हमें मतदान कर चुना है। किसी भी राजनेता को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें जनता द्वारा दिए गए मत के प्रति समर्पण भाव से कार्य  करना चाहिए।