विगत ३ दशकों से भारत को आतंकवाद की छाया में ही स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस मनाना पड रहा है, यह अब तक के सभी दलों के शासकों के लिए लज्जाजनक ! – संपादक
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के निमित्त कार्यक्रम का प्रबंधन चल रहा है। ऐसे में सुरक्षा के संबंध में भी सतर्कता का ध्यान रखा जा रहा है । दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास से फरार हुए छह आतंकियों के छायाचित्र एवं उनकी जानकारी की भित्तीपत्रिकाएं लगाइं (सूचनापत्र लगाए) हैं । इसके द्वारा पुलिस ने आवाहन किया है कि इन आतंकियों की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।
पुलिस ने कहा कि ये सभी छह आतंकी अलकायदा इस आतंकवादी संगठन से जुडे हैं । गुप्तचर तंत्रों से सूचना मिलने के पश्चात ये सूचनापत्र लगाए गए हैं । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ये आतंकी न केवल दिल्ली में अपितु देश के किसी भी क्षेत्र में आतंकी गतिविधियां कर सकते हैं । किसान आंदोलन के नाम पर कुछ लोग दिल्ली में आतंकी गतिविधियां करने का प्रयास कर सकते हैं । वे इसके लिए ड्रोन का भी उपयोग कर सकते हैं । इसलिए ड्रोन उडाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।