पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान विश्वासघाती हाेने के कारण उन पर प्रतिबंध लगाया जाय ! – कनाडा के भूतपूर्व मंत्री क्रिस एलेक्जेंडर की मांग ।

पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में तालिबान की सहायता करने का प्रकरण !

कनाडा के पूर्व मंत्री ने इमरान खान को बताया बेशर्म झूठा

काबुल (अफगानिस्तान) – ‘इमरान खान विश्वासघाती व झूठा व्यक्ति है। इस व्यक्ति में कोई योग्यता नहीं है । यह व्यक्ति कपटी है । इमरान खान उन कुछ बेवकूफों में से एक हैं, जो पिछले कुछ दशकों से तालिबान की सहायता कर रहे हैं’, ऐसी टिप्पणी कनाडा के पूर्व मंत्री तथा अफगानिस्तान में कनाडा के भूतपूर्व राजदूत रहे क्रिस एलेक्जेंडर ने की है । उन्होंने यह भी मांग की है कि तालिबान को प्रोत्साहित करने के कारण इमरान खान पर प्रतिबंध लगाया जा ए।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने क्रिस एलेक्जेंडर के वक्तव्य की आलोचना की है । क्रिस के आरोप निराधार हैं और पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता के लिए कार्यरत है। ( पाक और शांति ! क्या कभी ऐसा हो सकता है? पाकिस्तान तालिबान की सहायता कर रहा है, यह सम्पूर्ण विश्व को विदित है, इसलिए वह कितना भी झूठ बोलने का प्रयत्न करे, वह कभी सफल नहीं होगा ! – संपादक )