(कहती हैं) ‘ओणम् त्योहार के समय भीड न होने दें !’

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज का कोरोना के बढती रोगियों की संख्या पर राज्य के हिन्दुओं को निःशुल्क परामर्श !

केरल में मुसलमानों के तुष्टीकरण के लिए वहां की वामपंथी सरकार ने बकरी ईद के समय नियमों में छूट दी । उसके कारण कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ गई । अब हिन्दुओं के त्योहारों के समय, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हिन्दुओं को दिए गए परामर्श को वामपंथी सरकार की सूझी बुद्धिमानी कहें अथवा हिन्दू-द्वेष ?

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज

थिरूवनंतपुरम् (केरल) – केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने राज्य में बढती हुई कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या को देखते हुए हिन्दुओं को ओणम् त्योहार के समय में भीड न होने देने, छोटे बच्चों से मिलना टालने और संबंधियों को मिलना टालने का, निःशुल्क परामर्श दिया है ।

वीणा जॉर्ज ने कहा कि, ‘केरल राज्य अभी कोरोना की दूसरी लहर से मुक्त नहीं हुआ है ; ऐसे समय में लोगों को, संक्रमण के बढने और संभावित तीसरी लहर से बचने हेतु, सतर्क रहने की आवश्यकता है ।’ (केरल राज्य कोरोना की दूसरी लहर से मुक्त नहीं हुआ है, इसका वीणा जॉर्ज को बकरी ईद के समय स्मरण क्यों नहीं हुआ ? – संपादक)