|
|
थिरूवनंतपुरम् – यहां के साइरो मलबार चर्च ने ५ अथवा उससे अधिक संतानोंवाले ईसाई दंपतियों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है । इस संदर्भ में चर्च का एक भितीपत्र सामने आए है, जिसमें चौथी संतान से लेकर उसके अगले सभी संतानों को प्रतिमाह १ सहस्र १५०० रुपए की छात्रवृत्ति देने की बात बताई गई है । इस भितीपत्र से यह बात भी सामने आई है कि चर्च द्वारा संचालित सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ एंजिनियरिंग एन्ड टेक्नॉलाजी की ओर से यह छात्रवृत्ति दी जाएगी तथा चर्च द्वारा संचालित चिकित्सालय की ओर से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा भी दी जानेवाली है ।
Kerala's Syro Malabar Church Bishop Offers Sops For Families Having 5 or More Kidshttps://t.co/E1BWqCf0EZ#Kerala #SyroMalabarChurch #Bishop #Sops
— LatestLY (@latestly) July 27, 2021
इसके साथ ही कोई ईसाई महिला चौथी बार अथवा उससे अधिक बार गर्भवती हुई, तो प्रत्येक बार उसके प्रसव का सभी खर्चा चर्च ही उठाएगा । इस योजना के प्रथम स्तर के रूप में केरल के मीनीचिल एवं कोट्टायम क्षेत्रों के लिए इस योजना को कार्यान्वित की जाने की बात सामने आई है ।
साइरो मलबार चर्च के बिशप जोसेफ कुट्टियांकल ने इस योजना की घोषणा की है तथा उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि ईसाई समुदाय की जनसंख्या न्यून होने के कारण इस सुविधा की घोषणा की गई है ।