कडाके की ठंड के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने से चीन ने लद्दाख सीमा पर नियुक्त ९० प्रतिशत सैनिकों को वापस बुलाया !

(प्रतिकात्मक चित्र)

बीजिंग – कडाके की ठंड के कारण स्वास्थ्य बिगडने से चीन ने लद्दाख सीमा पर नियुक्त ९० प्रतिशत सैनिकों को वापस बुलाया है । पिछले वर्ष गलवान घाटी में संघर्ष के बाद चीन ने यहां ५० सहस्र से अधिक सैनिक तैनात किए थे । वापस बुलाए सैनिकों के स्थान पर अन्य स्थानों पर नियुक्त सैनिकों को लद्दाख सीमा पर लाया गया है । नए आए सैनिकों को यहां की ठंड से तालमेल बैठाना मुश्किल हो रहा है, ऐसा सूत्रों ने बताया है । इन कारणों से ही चीन पैंगोंग झील पर तैनात रहते हुए हर दिन पहाड़ियों पर अपने सैनिकों को शिफ्ट कर रहा था। इन सैनिकों की आवाजाही बहुत धीमी थी ।

चीनी सैनिक जहां इस स्थिति में हैं, वहीं भारतीय सैनिक पिछले दो साल से लद्दाख सीमा पर बड़ी संख्या में तैनात हैं । ये जवान अभी भी वहीं तैनात हैं ।