मोहम्मद पैगंबर के विरोध में फेसबुकपर कथितरूप से आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने का प्रकरण
इस प्रकार खुलेआम धमकी देकर भी उसके संदर्भ में धर्मनिरपेक्षतावादी और आधुनिकतावादी अपना मुंह नहीं खोलते । इससे उनका वास्तविक चेहरा उजागर होता है !
मेरठ (उत्तर प्रदेश) – मोहम्मद पैगंबर के विरोध में फेसबुकपर कथितरूप से आपत्तिजनक पोस्ट करने के प्रकरण में बेंगलुरू के कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भांजे नवीन की गर्दन काटनेवाले को ५१ लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा करनेवाले मेरठ के शाहजेब रिजवी के विरुद्ध प्राथमिकी प्रविष्ट की गई है । पुलिस प्रशासन ने उसके विरुद्ध कडी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है । रिजवी यहां एक निजी संस्था चलाता है । नवीन की पोस्ट के कारण धर्मांधों ने बंगलुरू में हिंसा फैलाई थी । पुलिस प्रशासन ने नवीन को गिरफ्तार किया है ।