चेन्नई के वरासिद्धी विद्यानगर मंदिर में १०८ नारियल फोडने से ही अब तक के चुनावों में कमला हैरिस को मिली विजय !

कमला हैरिस की मौसी ने बताया अब तक उन्हें चुनावों में मिली सफलता का रहस्य !

इस पर नास्तिकतावादी, तथाकथित बुद्धिजीवी और आधुनिकतावादियों का क्या कहना है ?

कमला हैरिस

वॉशिंग्टन – अमेरिका में होनेवाले आगामी सार्वत्रिक चुनाव में डेमोक्रैटिक दल के राष्ट्रपतिपद के प्रत्याशी जो बाईडेन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय वंश की सिनेटर कमला हैरिस का चयन किया है । कमला के प्रति उनकी मौसी सरला गोपालन ने एक भेंटवार्ता में कमला हैरिस को अब तक के चुनावों में मिली सफलता का रहस्य बताया ।

सरला गोपालन ने कहा, ‘‘कमला ने आज तक जब भी चुनाव लडे हैं, तब-तब मैं चेन्नई के बसंत नगर में स्थित वरासिद्धी विद्यानगर मंदिर में १०८ नारियल फोडती थी; इसीलिए कमला प्रत्येक चुनाव जीतती गई । कुछ वर्ष पूर्व जब कमला ने कैलिफोर्निया के एटर्नी जनरल के पद के लिए चुनाव लडा था, तब उसने मुझे उसकी जीत के लिए मुझे इस मंदिर में प्रार्थना करने और नारियल फोडने के लिए कहा था । तब मैने इस मंदिर में १०८ नारियल फोडे और उस चुनाव में कमला जीत गई । उसके संदर्भ में कमला ने मुझे दूरभाष कर मेरे नारियल फोडे जाने के कारण ही जीत मिलने की स्वीकृति दी थी । उसके कुछ वर्ष पश्चात कमला ने सिनेटर पद के लिए चुनाव लडा था, तब भी उनकी माता श्यामल गोपालन ने उस मंदिर में १०८ नारियल फोडे थे । उस चुनाव में भी कमला जीत गई । अब कमला उपराष्ट्रपतिपद का चुनाव लड रही है; इसलिए मैं इस बार १००८ नारियल फोडने के लिए तैयार हूं ।’’

कमला हैरिस यदि उपराष्ट्रपति के रूप में विजयी हुईं, तो वे अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी !