गुरुग्राम (हरियाणा) – यहां बकरी ईद से पूर्व अर्थात ३१ जुलाई को एक ‘पिकअप वैन’ से गोमांस का परिवहन करनेवाले लुकमान को कुछ लोगों द्वारा पीटा गया । इसमें वह घायल हो गया । बताया जा रहा है कि यह पिटाई पुलिसवालों के सामने ही की गई है । सामाजिक माध्यमों में इस घटना का एक ‘वीडियो’ प्रसारित हुआ है । पुलिस ने आरोपियों को बंदी बनाया है । लुकमान मुसलमान बहुल मेवात का रहनेवाला है । उसका मांसविक्रय का व्यवसाय है । पुलिस ने उसके वाहन से मांस जप्त कर जांच के लिए ‘फॉरेंसिक लैब’ में भेजा है ।
गुरुग्राम (हरियाणा) में गोमांस का परिवहन करनेवाले को पीटा गया
नूतन लेख
सनातन प्रभात को सोशल मीडिया पर फॉलो करें !
मथुरा के ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में अधूरे कपडे पहन कर प्रवेश करने पर प्रतिबंध !
दु:खद निधन !
राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ देनेवाली संस्थाओं की जांच हो – ज्ञापन प्रस्तुत कर की गई मांग
ज्ञानवापी के दूसरे दिन का सर्वेक्षण पूर्ण !
युगादीबाद का ‘होसतोडकू’ (कर्नाटक का त्योहार) के दिन सरकार को झटका मांस उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करनी चाहिए !