गुरुग्राम (हरियाणा) – यहां बकरी ईद से पूर्व अर्थात ३१ जुलाई को एक ‘पिकअप वैन’ से गोमांस का परिवहन करनेवाले लुकमान को कुछ लोगों द्वारा पीटा गया । इसमें वह घायल हो गया । बताया जा रहा है कि यह पिटाई पुलिसवालों के सामने ही की गई है । सामाजिक माध्यमों में इस घटना का एक ‘वीडियो’ प्रसारित हुआ है । पुलिस ने आरोपियों को बंदी बनाया है । लुकमान मुसलमान बहुल मेवात का रहनेवाला है । उसका मांसविक्रय का व्यवसाय है । पुलिस ने उसके वाहन से मांस जप्त कर जांच के लिए ‘फॉरेंसिक लैब’ में भेजा है ।