नई देहली – इसराईल के राष्ट्रपति नेतान्याहू, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिका के नेता जो बाईडेन, माईक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, ‘टेस्ला’ प्रतिष्ठान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलोन मस्क आदि मान्यवर व्यक्तियों का ट्वीटर खाता ‘हैकर्स’ के द्वारा ‘हैक’ किया गया । ‘हैक’ करते समय ‘आप मुझे बिटकॉइन्स (आभासी मुद्रा) दें, मैं उसे दोगुना कर दूंगा । यह ऑफर केवल ३० मिनिट के लिए उपलब्ध है । आप मुझे १ सहस्र डॉलर्स भेजिए, उनका मैं २ सहस्र डॉलर्स बनाकर दूंगा’, ऐसा कहा गया था । उसके कुछ मिनट पश्चात ही यह ट्वीट हटा दिया गया । इस प्रकरण में ट्वीटर ने कहा है कि इन नेताआें के ट्वीटर खातों को ‘हैक’ किए जाने की घटना की जांच की जा रही है ।’
Barack Obama, Joe Biden, Elon Musk, Bill Gates, Jeff Bezos and others appear to be targets of one of the largest hacks on Twitter. https://t.co/WDn4GtC0Fs
— USA TODAY (@USATODAY) July 15, 2020