भारत-चीन संघर्ष के कारण राम मंदिर निर्माणपर कुछ समयतक रोक

  • एक ओर भगवान श्रीराम चीनी ड्रैगन को मार रहे हैं, यह चित्र तिब्बत में लोकप्रिय हुआ है और उसे सर्वत्र प्रसारित किया जाता है, तो दूसरी ओर भगवान श्रीरामजी की भूमि भारत में राम मंदिर के निर्माणपर रोक लगाई जाती है !
  • भारत-चीन संघर्ष के कारण राम मंदिर का निर्माण रोक देने का उपाय उचित अथवा चीन को पाठ पढाना उचित ?

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – भारत एवं चीन की सेनाओं के मध्य हुए संघर्ष की पृष्ठभूमिपर ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ ने राम मंदिर के निर्माण कार्यपर कुछ समय के लिए रोक लगाने की घोषणा की । ‘ट्रस्ट’ के सदस्य श्री. अनिल मिश्रा ने बताया कि ‘भारत-चीन सीमापर स्थिति गंभीर है और इस संदर्भ में देश की रक्षा करना सबसे महत्त्वपूर्ण है । देश की स्थिति के अनुसार मंदिर निर्माण पुनः आरंभ करने के संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा ।’