इजरायल और अमेरिका की चेतावनी का परिणाम
तेल अवीव (इजरायल) – इजरायल तथा ईरान के मध्य युद्ध की स्थिति पांचवे दिवस भी यथावत बनी रही । १६ जून को इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर अनेक वायुवीय आक्रमण किए, जबकि ईरान ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव तथा हाइफा नगरों पर बमवर्षा की । दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने समस्त नागरिकों को तेहरान त्वरित रिक्त करने की चेतावनी दी है । इजरायल ने पूर्व में ही तेहरान को रिक्त करने का आदेश दिया था ।
तेहरान की जलवाहिनियों के नष्ट होने से बाढ की स्थिति !
ईरानी नागरिकों ने तेहरान को छोडना आरम्भ कर दिया है । तेहरान की सडकों पर नगर से बाहर जाने वाले वाहनों की भारी भीड दृष्टिगोचर हो रही है । इजरायल ने पूर्व में ही तेहरान रिक्त करने की चेतावनी दी थी । “ईरान के आक्रमण में इजरायल के तेल अवीव और हाइफा नगरों को भारी क्षति हुई है, अतः इजरायल की ओर से उसका प्रत्युत्तर तेहरान पर बडे आक्रमण के रूप में दिया जा सकता है”, ऐसा कहा जा रहा है । इससे पूर्व इजरायल ने तेहरान की जलवाहिनियों पर बमविस्फोट कर उन्हें नष्ट कर दिया, जिसके कारण तेहरान में बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है ।
तेहरान में समाचार भवन पर बमविस्फोट !

इजरायल ने तेहरान स्थित ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग’ की इमारत पर बमविस्फोट किया । घटना के समय समाचार वाचिका प्रस्तुति दे रही थी । उसी क्षण विस्फोट हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बच गई । इस घटना का एक दृश्य प्रसारित हुआ है, जिसमें वह वाचिका स्टूडियो से भागती हुई दिखाई देती है । इजरायली सेना ने एक वक्तव्य में कहा है कि ईरानी सेना इस कार्यालय का उपयोग सैन्य गतिविधियों हेतु कर रही थी । अतः इस भवन को लक्ष्य किया गया । यह आक्रमण अत्यन्त सटीकता से किया गया, जिससे सामान्य नागरिकों की न्यूनतम क्षति हो ।
तेहरान से भारतीय विद्यार्थियों को बाहर निकाला गया !
सुरक्षा कारणों से ईरान की राजधानी तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने वहां उपस्थित भारतीय विद्यार्थियों को नगर से बाहर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है । परिस्थिति को देखते हुए जो भारतीय नागरिक स्वयं यात्रा कर सकते हैं, उन्हें भी तेहरान छोडने की सलाह दी गई है । कुछ भारतीयों को ईरान-आर्मेनिया सीमा के मार्ग से देश से बाहर ले जाने में सहायता की गई है । भारतीय दूतावास निरन्तर भारतीय समुदाय के सम्पर्क में है तथा यथासम्भव सहायता का प्रयास कर रहा है । परिस्थिति में परिवर्तन होने पर और भी निर्देश दिये जा सकते हैं, ऐसा भी दूतावास ने कहा है ।
खामेनेई का वध हुआ तो युद्ध समाप्त होगा ! – इजरायल के प्रधानमन्त्री नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक साक्षात्कार में कहा कि “हमें जो करना है, वह हम कर रहे हैं । ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खामेनेई का वध हुआ तो संघर्ष बढेगा नहीं, अपितु समाप्त होगा । मैं विवरण में नहीं जाऊंगा, परन्तु हमने उनके मुख्य परमाणु वैज्ञानिकों को लक्ष्य बनाया है । यह वास्तव में हिटलर की परमाणु टोली के सदृश है ।”
इजरायली आक्रमण विश्वासघात है ! – तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तय्यिप एर्दोगान ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दूरभाष वार्ता के पश्चात कहा – “ईरान पर इजरायल का आक्रमण विश्वासघात की संज्ञा योग्य है ।” दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने इजरायली आक्रमण की निन्दा की तथा तत्काल युद्धविराम की मांग की ।
ईरान के नये सेनाप्रमुख भी मारे गये !

इजरायल द्वारा किये गये आक्रमण के प्रथम दिन ही ईरान के तत्कालीन सेनाप्रमुख मारे गये थे । उनके स्थान पर नियुक्त किये गये शादमानी नामक नये सेनाप्रमुख को भी अब इजरायल ने मार गिराया है । शादमानी, ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खामेनेई के निकटस्थ सैन्य सलाहकार थे । वे ‘इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स’ तथा ईरानी सेना – दोनों के नेतृत्व में थे ।
ईरान द्वारा ‘मोसाद’ के मुख्यालय पर आक्रमण
ईरान ने इस्रायल की गुप्तचर संस्था ‘मोसाद’ के मुख्यालय पर हवाई आक्रमण किया है । यह मुख्यालय राजधानी तेल अवीव के हर्जलिया क्षेत्र में स्थित है । इसके अतिरिक्त सैन्य गुप्तचर संस्था ए.एम्.ए.एन्. की इमारत को भी लक्ष्य बनाया गया है । ईरान की ‘इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स’ द्वारा माध्यमों को दिए गए एक निवेदन में इन दोनों स्थानों पर हुए आक्रमण की पुष्टि की गई है । मोसाद के मुख्यालय पर हुए आक्रमण के चलचित्र सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुए हैं, जिनमें मुख्यालय में भयंकर अग्नि लगी हुई दिख रही है ।
ईरान से वार्ता नहीं करेंगे ! – डॉनल्ड ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि हम ईरान से वार्ता करने की मानसिकता में नहीं हैं । मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि ईरान और इस्रायल के मध्य युद्धविराम होना चाहिए । मैं ईरान की आणविक समस्या का स्थायी समाधान चाहता हूं । मैं चाहता हूं कि ईरान पूर्णतः परमाणु अस्त्रों का परित्याग करे । ईरान को परमाणु बम नहीं बनाना चाहिए । इससे पूर्व ट्रम्प ने कहा था कि वे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वान्स और मध्य पूर्व में अमेरिका के राजदूत स्टीव विटकॉफ को वार्ता हेतु भेज सकते हैं ।
ट्रम्प के कारण स्थिति और अधिक विकट होगी ! – चीन का आरोप
चीन ने आरोप लगाया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने तेहरान के नागरिकों को तुरंत नगर खाली करने की चेतावनी दी थी । इस पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि आक्रोश को भडकाना और धमकी देना, इनसे स्थिति सामान्य नहीं होगी, अपितु संघर्ष और अधिक तीव्र हो जाएगा ।
ईरान के बैंक पर साइबर आक्रमण से कार्य ठप्प
ईरान के सेपाह बैंक पर हुए एक साइबर आक्रमण के कारण उसकी ऑनलाइन सेवाएं पूर्णतः बाधित हो गईं हैं ।