|
कल्याण – यहां चिंचवली गांव में हनुमान जयंती के अवसर पर ग्रामीणों ने भगवा ध्वज बनाए थे । जब ग्रामीण आकाश कशीवाले सुबह ७.३० पर पूजा करने के लिए मंदिर गए, तब उन्हें मंदिर का दरवाजा खुला हुआ दिखाई दिया तथा मंदिर के अंदर तथा बाहर कुछ भगवा झंडे जला कर फेंकें हुए दिखाई दिए । उन्हें मंदिर में पैरों के निशान भी दिखे । संदेह है कि यह कृत्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धार्मिक दरार निर्माण करने के उद्देश्य से किया गया है । इस प्रकरण में थाने में शिकायत प्रविष्ट करा दी गई है । पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
संपादकीय भूमिकाभगवा ध्वज जलानेवालों की शीघ्र ही पहचान की जानी चाहिए और ऐसे हिन्दू द्वेषियों को कारागृह में डालना चाहिए ! |