सच्चिदानंद परब्रहम डॉ. जयंत आठवलेजी की ८३वीं जयंती के अवसर पर…

गोवा – सनातन संस्था की रजत जयंती तथा सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी की ८३वीं जयंती के उपलक्ष्य में १७ से १९ मई तक गोवा में ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का आयोजन किया गया है । महोत्सव की स्वागत समिति की ओर से सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने सर्वोच्च न्यायालय के कट्टर हिन्दुत्वनिष्ठ तथा ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के अध्यक्ष पू. (अधिवक्ता) हरि शंकर जैनजी को ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का निमंत्रण दिया तथा उसी संबंध में विस्तार से चर्चा की ।