सुनैना पी.आर.मोहन , दक्षिण अमेरिका के देश सूरीनाम में दूतावास की द्वितीय सचिव द्वारा दी गई जानकारी

उज्जैन (मध्यप्रदेश) – ‘ विक्रमोत्सव २०२५ ‘ के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय पौराणिक फिल्म महोत्सव के चौथे दिन दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सूरीनाम देश के दूतावास की द्वितीय सचिव सुनैना पी.आर. मोहन ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं के महत्व पर प्रकाश डाला। ‘सूरीनाम’ शब्द की व्याख्या करते हुए सुनैना ने कहा कि सूरीनाम नाम मूलतः ‘श्री राम’ शब्द से आया है। जब हमारे पूर्वज भारत से वहां आये तो उन्होंने इसे ‘श्री राम की भूमि’ कहा, जो बाद में सूरीनाम बन गया।
🇸🇷 Suriname’s Name Linked to Shri Ram! 🇮🇳
📜 The country ‘Suriname’ in South America got its name from ‘Shri Ram’s Land’! 🏹🚩
🌍 This fascinating fact was shared by Sunaina P.R. Mohan, Second Secretary at the Surinamese Embassy. pic.twitter.com/6PbcnOXbdY
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 25, 2025
सुनैना ने आगे कहा कि उज्जैन आकर उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे वे अपने घर पर ही हों। “भारत हमारे पूर्वजों की भूमि है और यहीं से हमारे पूर्वज सूरीनाम जैसे देशों में चले गए।” हमारे पूर्वजों ने भारतीय संस्कृति, भाषा, वेशभूषा, भक्ति भावना और धार्मिक प्रथाओं जैसी परंपराओं को संरक्षित रखा है। उन्होंने भारतीय युवाओं से आवाहन किया कि वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को कभी न भूलें। हिन्दी में बोलते हुए उन्होंने भगवान शिव को समर्पित एक भावपूर्ण भजन भी प्रस्तुत किया।