Nitesh Rane On Aurangzeb Tomb : औरंगजेब की कब्र का ‘सही’ (सटीक) कार्यक्रम होगा। – नितेश राणे, मंत्री, मत्स्य व्यवसाय और बंदरगाह विकास

नितेश राणे

मुंबई – हमें यहां औरंगजेब, टीपू सुल्तान जैसे विचारों की गंदगी नहीं चाहिए। इसे पाकिस्तान ले जाया जाए। महाराष्ट्र को हिंदवी स्वराज्य के विचार चाहिए। मैं हिंदू समाज को विश्वास दिलाता हूं कि औरंगजेब की कब्र का भी ‘सही’ (सटीक) कार्यक्रम जरूर होगा, ऐसा वकतव्य मत्स्य व्यवसाय और बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिया।

वे आगे बोले, “सरकार के पास ५ साल हैं। अब तो हम मैदान में उतर चुके हैं। शतक पूरा करना है। औरंगजेब की कब्र के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ऐसा मैंने सुना है। जितनी सुरक्षा बढ़ेगी, उतना ही उस कब्र का कार्यक्रम करने में मजा आएगा।”

“पत्रकार मित्र पूछते हैं कि औरंगजेब की कब्र कब तोड़ेंगे ? लेकिन यह कोई बच्चे का नाम रखने के लिए ‘नामकरण संस्कार का कार्यक्रम नहीं है। पहले काम करेंगे और फिर बताएंगे। जब हमने छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों पर किए गए अतिक्रमण हटाए, तब पत्रकारों को कैमरे लेकर आने के लिए नहीं कहा था। पहले अतिक्रमण हटाया, फिर सूचना दी । इसलिए यह कार्यक्रम भी तय योजना के अनुसार होगा।”