होली के अवसर पर अजनबी व्यक्ति पर रंग के गुब्बारे फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई !

मुंबई – मुंबई पुलिस ने चेतावनी दी है कि होली के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गाने बजाने, अश्लील इशारे करने और अजनबियों पर रंग के गुब्बारे फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । पुलिस ने इस संबंध में नियम जारी कर दिए हैं ।

मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसा कोई कार्य न करें जिससे सांप्रदायिक तनाव और सार्वजनिक अशांति निर्माण हो । इसके साथ ही यह चेतावनी भी जारी की गई है कि १२ से १८ मार्च के बीच सार्वजनिक स्थानों पर पैदल चलने वालों पर पानी अथवा रंग फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।