भाजपा नेता पी.सी. जॉर्ज द्वारा दी गई जानकारी

तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल के मीनाचिल तालुका से ही लव जिहाद के कारण ४०० ईसाई लड़कियां लापता हो गई हैं । केरल के भाजपा नेता और पूर्व विधायक पी.सी. जार्ज ने बताया कि इनमें से केवल ४१ लडकियों को ही सफलतापूर्वक वापस लाया जा सका । वे यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे ।
१. पी.सी. जॉर्ज ने आगे कहा कि केरल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ईसाई माता-पिता को अपनी बेटियों की शादी २४ वर्ष की आयु से पहले कर देनी चाहिए ।
२. हाल ही में राज्य के एराट्टुपेट्टा में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया था । इस पर उन्होंने कहा कि ये विस्फोटक पूरे राज्य को नष्ट करने के लिए पर्याप्त हैं ।
संपादकीय भूमिकाकेंद्र सरकार को अब पूरे देश के लिए लव जिहाद विरोधी कानून बनाना चाहिए और उसमें कठोर दंड का प्रावधान करना चाहिए ! |