Mhow (MP) Violence : ‘ तुम्हारा राम तुम्हारी रक्षा करने क्यों नहीं आता ? ’ – मुसलमानों का हिन्दुओं को चिढाने वाला प्रश्न

चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद निकाले गये जुलूस पर महू (मध्य प्रदेश) में कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा आक्रमण किया गया ।

महू (मध्य प्रदेश) – ९ मार्च की रात चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत द्वारा जीतने के बाद देश के विभिन्न भागों में जीत की खुशी मनाई गई । कई जगहों पर लोगों ने दोपहियो पर जुलूस भी निकाले । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू शहर में भी जुलूस निकाला गया; हालांकि, जैसे ही जुलूस मुस्लिम बहुल क्षेत्र में जामा मस्जिद के पास पहुंचा, कट्टरपंथी मुसलमानों ने उस पर पथराव कर दिया । इससे जुलूस निकाल रहे हिन्दू भागने लगे । उस समय मुसलमानों ने हिन्दुओं को पकड़कर पीटा और उनकी बाइकों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी । यहां हिन्दुओं की दुकानें भी जला दी गईं । हिन्दुओं के घरों पर पत्थर फेंके गए । पेट्रोल बम फेंके गए । इस दंगे में एक घर भी जला दिया गया । दंगाई मुसलमान ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे । “तुम्हारा राम अब तुम्हारी रक्षा करने क्यों नहीं आता ?” वे इस प्रकार के बयान दे रहे थे, ‘आपको उसे बुलाना चाहिए।’

१. यह घटना ९ मार्च की रात लगभग १० बजे घटी । भारत की जीत के बाद १०० से अधिक युवाओं ने दोपहिया वाहनों पर तिरंगा झंडा लेकर जुलूस निकाला । इस समय वे ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे । जब जुलूस जामा मस्जिद के पास पहुंचा तो वहां पटाखे फोडे जाने लगे । इससे मुस्लिम समुदाय के साथ विवाद उत्पन्न हो गया । मुसलमानों की भीड़ ने जुलूस में सम्मिलित कुछ लोगों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी । बाद में हिंसा पट्टी बाजार, सब्जी मार्केट तथा गफ्फार होटल समेत कई क्षेत्रों में फैल गई ।

२. पुलिस ने घटना पर नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज किया । इसके उपरांत इंदौर और शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया । सेना को भी तैनात किया गया है । इस मामले में ३ लोग घायल हुए हैं, जबकि १३ लोगों को बंदी बनाया गया है । इंदौर के जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने घोषणा की है कि आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्यवाई की जाएगी ।

३. जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं । यह कैसे हुआ?, यह बाद में देखा जाएगा । अभी स्थिति नियंत्रण में है ।

संपादकीय भूमिका 

  • ऐसे देशद्रोही मुसलमानों को फांसी का दंड देने से ही अन्य देशद्रोही मुसलमानों पर अंकुश लगेगा ! सरकारों को अब ऐसा करने का साहस दिखाना होगा, अन्यथा हिन्दुओं के नसीब में मार खाना ही होगा !
  • यदि संगठित जुलूस निकालने के पश्चात भी देशभक्त हिन्दुओं को पीटा जा रहा है, तो यह उनके लिए शर्मनाक है !
  • भारत की जीत के बाद पहले भी कई बार मुसलमानों द्वारा हिंसा की गई है; लेकिन ऐसे देशद्रोहियों के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाई नहीं होने के कारण मुसलमान बार-बार ऐसे दंगे करने का साहस करते हैं । यह पुलिस तथा सरकारी एजेंसियों के लिए अत्यंत शर्मनाक है !

डेढ घंटे तक पुलिस गायब रही !

इस घटना की पीड़ित हिन्दू महिला ने बताया कि मुसलमानों द्वारा हिंसा करीब डेढ़ घंटे तक जारी रही । घर पर पत्थर फेंके जा रहे थे, पेट्रोल बम और जलते कपड़े के गोले फेंके जा रहे थे, तोड़फोड़ की जा रही थी, घर में घुसने का प्रयास किया जा रहा था; परंतु इस दौरान पुलिस नहीं पहुंची ।

संपादकीय भूमिका 

  • मध्य प्रदेश में भाजपा कई वर्षों से सत्ता में है, फिर भी कट्टरपंथी मुसलमान हिन्दुओं पर आक्रमण करने का साहस कैसे कर सकते हैं ? हिन्दुओं की पिटाई के दौरान अगर डेढ़ घंटे तक पुलिस अवसर पर नहीं पहुंचती तो ऐसी पुलिस का क्या लाभ ? संबंधित पुलिस की जांच कर उसे दंडित किया जाना चाहिए !
  • यह घटना दर्शाती है कि हिन्दुओं को अब इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि ‘पुलिस और सरकार हमें बचा लेगी’ !