|

मुंबई – छत्रपति शिवाजी महाराज एवं छत्रपति संभाजी महाराज के विषय में आपत्तिजनक वक्तव्य देनेवालों के विरोध में विशेष कानून पारित करने की मांग छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज तथा भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले ने पत्रकार वार्ता में की ।
उन्होंने आगे कहा कि,
१. यह कानून इतना कठोर बनाया जाए कि पुनः कोई भी ऐसा बोलने का साहस न दिखाए । छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज तथा राजमाता जिजामाता के विषय में अपशब्द बोलने का साहस कोई न दिखा पाए । इसके लिए गैरजमानती अपराध के प्रावधान से युक्त कानून बनाना आवश्यक है ।
२. इस कानून में न्यूनतम १० वर्ष का दंड तथा अधिकाधिक बडा आर्थिक दंड होना चाहिए, ऐसा प्रावधान हो । ऐसी घटनाओं की जांच पुलिस उपअधीक्षक स्तर के अधिकारी से होनी चाहिए । ऐसे प्रकरण में अधिकतम ३० दिनों में आरोपपत्र प्रविष्ट होना चाहिए तथा ६ महिनों में इस अभियोग पर निर्णय होना चाहिए ।
३. मैं महाराष्ट्र की जनता की ओर से सरकार से यह मांग करता हूं कि इसी अधिवेशन में यह कानून पारित किया जाए । यह कानून नहीं बनाया गया, तो उससे वातावरण बिगड जाता है तथा सदन में भी इसी विषय पर हंगामा होता है, इसे ध्यान में लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा मंत्रियों को यह गतिरोध रोकने हेतु यह कानून बनाना चाहिए ।
४. कानून नहीं बनाया, तो महाराष्ट्र के लोग आपको क्षमा नहीं करेंगे !