संभल (उत्तर प्रदेश) जिले के मुख्य पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी की मुसलमानों को सलाह

संभल (उत्तर प्रदेश) – होली के अवसर पर संभल जिले में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक में मुख्य पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी ने कडे
शब्दों में निर्देश दिए । इस वर्ष होली शुक्रवार के दिन आ रही है । इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि जुम्मा (शुक्रवार की नमाज) वर्ष में ५२ बार आती है, जबकि होली वर्ष में केवल एक बार आती है । अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ऐसा लगता है कि होली के रंगों से उनका धर्म बिगड जाएगा, तो वे उस दिन घर से बाहर न निकलें । अगर आप अपने धर्म का सम्मान करते हैं, तो दूसरों के धर्म का भी सम्मान करें ।
शांति समिति की बैठक में हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग सहभागी हुए थे ।
अनुज चौधरी ने आगे कहा कि होली के दिन अगर कोई अनुचित कार्य करता हुआ पाया गया, तो उसे कोई इनाम नहीं मिलेगा । हम संभल में शांति और व्यवस्था बिगडने नहीं देंगे । होली के दिन अगर लोग घर से बाहर निकलते हैं, तो उनका दिल इतना बड़ा होना चाहिए कि सभी लोग समान हैं । जिस तरह मुस्लिम समाज वर्षभर ईद की प्रतीक्षा करता है, उसी प्रकार हिन्दू समाज भी होली की प्रतीक्षा करता है । होली रंगों की बौछार तथा मिठाइयों के साथ मनाई जाती है, जबकि ईद के समय लोग सेवइयां बनाते हैं और एक-दूसरे के घरों में जाते हैं । इसलिए सभी को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए ।
संपादकीय भूमिकायोगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री होने के कारण ही पुलिस कानून के अनुसार जनता को चलने के लिए कह सकती है और अवैध रूप से काम करने वालों को सही रास्ते पर ला सकती है । इससे ‘राजा कालस्य कारणम्’ (राजा काल का कारण होता है) यह कहावत साकार होती है ! ऐसे ही शासक हर जगह चाहिए । |