दुबई से लौटने पर १४.८ किलो सोने के साथ पकडा गया !

बेंगलुरु (कर्नाटक) – दक्षिण भारतीय चलचित्र अभिनेत्री रान्या राव को १४.८ किलो सोने की तस्करी करते हुए बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय विमानतल से बंदी बनाया गया । रान्या राव कर्नाटक राज्य के पुलिस महासंचालक (पुलिस आवास निगम) रामचंद्र राव की बेटी है । राजस्व गुप्तचर निदेशालय के अधिकारियों ने ३ मार्च की रात्रि में केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर रान्या को बंदी बनाया ।
🚨 Karnataka DGP’s Daughter, Sandal wood actress Ranya Rao Arrested for Gold Smuggling! 🚨
💰 Caught by Directorate of Revenue Intelligence (DRI) with 14.8 kg of gold after returning from Dubai! ✈️
Reportedly she was getting Police escort every time she arrived.
🔴 It would… pic.twitter.com/DWxjK46ofj
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 5, 2025
१. ४ मार्च को सायंकाल न्यायाधीश के सामने उपस्थित करने पर उन्होंने उसे १४ दिन की न्यायिक अभिरक्षा में कारागार भेजने का आदेश दिया ।
२. पिछले १५ दिनों में रान्या राव ४ बार दुबई जा चुकी है, यह निदेशालय को पता चलने पर अधिकारी उसकी गतिविधियों पर दृष्टि रखने लगे । वह जैसे ही दुबई से ‘एमिरेट्स’ के विमान से बेंगलुरु विमानतल पर उतरी, गिरफ्तार कर लिया गया ।
संपादकीय भूमिकापुलिस महासंचालक के घर में ऐसी संतान का जन्म होना दुर्भाग्यपूर्ण है ! |