वर्ष २०२१ से १५ फरवरी २०२५ के बीच ५३९ बांग्लादेशी नागरिक बंदी बनाए गए  – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबई – जनवरी २०२५ में प्राप्त जानकारी के आधार पर, राज्य में आतंकवाद निरोधक दल और विभिन्न स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में फर्जी कागजों के आधार पर भारतीय पहचान पत्र प्राप्त करने के आरोप में कुल ३७ बांग्लादेशी नागरिकों को बंदी बनाया गया है । स्थानीय पुलिस थानों में उनके विरुद्ध कुल १८ अपराध प्रविष्ट किये गये । २०२१ से १५  फरवरी २०२५ तक राज्य में अवैध रूप से रह रहे ५३९ बांग्लादेशी नागरिकों को बंदी बनाया गया है और १२ को निर्वासित किया गया है । विधान परिषद में बांग्लादेशी घुसपैठ के संबंध में तारांकित प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों के संबंध में जानकारी एकत्र करने तथा मकान किराए पर देते समय अथवा उन्हें काम पर रखते समय उनके संबंध में पुलिस को जानकारी देने के लिए आवाहन किया जा रहा है ।

उन्होंने आगे कहा कि १८ जनवरी २०२५ से २८ फरवरी २०२५ के बीच मुंबई महानगर और उपनगरों में १५४ अपराध प्रविष्ट किए गए, जिनमें २५१ बांग्लादेशी नागरिकों को बंदी बनाया गया है । १७ बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेश में उनके मूल गांवों में वापस भेज दिया गया है तथा एक महिला बांग्लादेशी नागरिक को प्रत्यर्पित किया गया है ।