अबू आजमी को औरंगजेब की कब्र के बगल में सोना चाहिए ! – नितेश राणे, बंदरगाह विकास मंत्री

नितेश राणे और अबू आजमी

मुंबई – अगर अबू आज़मी को औरंगजेब से इतना प्यार है तो ऐसे आदमी को औरंगजेब की कब्र के पास ही सोना चाहिए । क्या उसपर केवल निलंबित करने की कार्रवाई करेंगे ? भाजपा के मत्स्यपालन एवं बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने कहा कि अबू आजमी जैसे व्यक्ति की कब्र औरंगजेब की कब्र के बगल में खोदी जानी चाहिए । वह अबू आजमी के बयान पर बोल रहे थे ।