Bangladesh Hindu Temple Attack : बांग्लादेश में अज्ञात लोगों की ओर से हिन्दू मंदिर पर बमफेंक तथा मूर्ति की तोडफोड !

घटनास्थल
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के सिराजगंज में काजीपुर उपजिले में ‘शिखा स्मृति सभी जन दुर्गा मंदिर’ पर आक्रमण कर वहां की मूर्ति की तोडफोड की गई । १ मार्च की रात्रि यह घटना घटी ।

१.  मंदिर की देेखभाल करनेवाले जतिन कुमार कर्माकर ने बताया कि किसी ने बाहर से मंदिर में बम फेंका तथा मूर्ति तोडी । प्रत्येक रविवार की सुबह मैं मंदिर में पूजा करने हेतु जाता हूं । २ मार्च काे मैं वहां गया, तब मूर्ति टूटी दिखाई दी । इस प्रकरण में प्रशासन को जानकारी दी गई है ।

२. काजीपुर उपजिला कार्यकारी अधिकारी दिवान अकरमुल हक तथा काजीपुर पुलिस थाने के अधिकारी नूरी आलम ने घटनास्थल का भ्रमण किया । नूरी आलम ने कहा कि घटनास्थल का सर्वेक्षण किया गया है । रात्रि के समय मंदिर की पवित्र मूर्ति को क्षति पहुंचाई गई । इसमें सम्मिलित लोगों की पहचान होने के लिए अन्वेषण चल रहा है ।

संपादकीय भूमिका 

  • बांग्लादेश में हिन्दुओं के मंदिरों पर आक्रमण करनेवाले जिहादी मुसलमानों के अतिरिक्त और कौन होगा ?
  • भारत में कोई एक मस्जिद अथवा चर्च पर आक्रमण होने पर आकाश-पाताल एक किया जाता है; परंतु पूरे विश्व में कहीं भी हिन्दुओं के मंदिरों पर आक्रमण हुआ तो हिन्दू निष्क्रिय ही रहते हैं । ईश्वर भी ऐसे हिन्दुओं की रक्षा क्यों करें ?