महाकुंभमेला समाप्त हाेते ही वातावरण बिगाडने का प्रयास !
प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) – यहां महाकुंभमेलेे की समाप्ति के ४८ घंटों के अंदर ही नगर में दरियाबाद पुलिस थाने के समीप हिन्दुओं के घरों के सामने मार्ग पर तथा नाले में एक बछडे का सर एवं पांव फेंका हुआ पाया गया । यह देख कर स्थानीय हिन्दुओं ने संतप्त होकर पुलिस को इसकी जानकारी दी । पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर अन्वेषण आरंभ किया । आरोपी की पहचान करने के लिए पलिस ने यहां के सीसीटीवी के चित्रीकरण की जांंच पडताल की । पुलिस अधिकारी संजय द्विवेदी ने कहा कि किसी ने वातावरण बिगाडने हेतु जानबूझकर यह किया है ।
मुसलमानों की ओर से कृत्य किए जाने का संदेह ! – पुलिस
पुलिस द्वारा प्रविष्ट (दाखिल) किए गए अपराध में कहा गया है कि हिन्दुओं के घर चिन्हांकित कर रखे गए थे तथा वहां गाय के अवशेष जानबूझकर रखे गए थे । जिस क्षेत्र में यह घटना घटी वहां उस परिसर में मुसलमान बस्ती होने से यह कृत्य मुसलमानों में से किसी अराजकतावादी घटक ने किया होगा ।
गत ५ महीनाें में तीसरी घटना
स्थानीय हिन्दुओं का कहना है कि इससे पूर्व भी ऐसी घटनाएं हुई हैं । गत ५ महीनों में यह तीसरी घटना है । इस संदर्भ में संबंधित पुलिस थाने में जानकारी दी जा रही है; परंतु जिन्होंने गाय का सर तथा पांव काट कर यहां फेंक दिए हैं उन्हें आजतक पकडा नहीं गया है । पुलिस को चाहिए कि त्वरित कार्यवाही करें । (३ घटनाएं होने तक कार्यवाई न करनेवाली पुलिस उत्तरप्रदेश में है, यह हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं है ! – संपादक)
संपादकीय भूमिकागोवंशों की हत्या कौन करता है, यह स्पष्ट है । इसलिए हिन्दुओं को तंग करने के लिए, ऐसा करनेवालों को कठोर दंड दिए बिना ये घटनाएं नहीं रूकेंगी ! |